news-details

महासमुंद : अग्निवीर सैन्य प्रशिक्षण संस्थान में तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला.

महासमुंद : 19 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अग्निवीर सैन्य प्रशिक्षण संस्थान जिला महासमुंद. में आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित किया गया यह कार्यशाला डॉ पी कुंदेशिया सी एम एच ओ सर, नीलू घृतलहरे डी पी एम एवं डॉ सी पी चंद्राकर मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण गया. आत्महत्या के वार्निंग साइन को कैसे पहचाने इससे रूबरू कराया गया, अग्निवीर प्रशिक्षण के दौरान जीवन में आने वाले तनाव व उनके उपचार, दैनिक दिनचर्या में बदलाव, रुकावटे को भी चर्चा किया गया, मानसिक तनाव को कम करने के विधि बताया गया, गेम के माध्यम से तनाव को कम करने उपाय बताया गया. 

कार्यशाला में लगभग 35 अग्निवर प्रशिक्षण कर्ता उपस्थिति हुये, भूतपूर्व सैन्य संगठन के युराज चंद्राकर, प्रदीप जी एवं विकास ढीढ़ी, रिंकू विद्या, मोनिका, हिना भवनचा सागर चंद्रशेखर, खेमन रामेश्वर खिदर हिमांशु सत्तू योगिता जमुना ने प्रशिक्षण लिया,शासकीय महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय स्पर्श क्लीनिक में प्रतिदिन सप्ताह में दो दिवस ओ पी डी, प्रतिदिन मनोसामाजिक परामर्श, ब्लॉक स्तर पर प्रति सोमवार को शिविर आयोजित किया जाता है ये भी जानकारी दिया गया, टेलीमान्स टोल फ्री नम्बर 14416 से अगर किसी प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य समस्या होने पर समर्क कर सकते है. यह कार्य शाला का आयोजक रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोशल वर्कर व स्टॉफ के द्वारा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें