बसना : किराना दुकान से 40 हजार रुपये नगद रकम की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक के पास स्थित किराना दुकान से 40 हजार रूपये नगद चोरी हो गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 04 बसना निवासी महेश अग्रवाल पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 45 साल पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसका शहीद वीर नारायण सिंह चौक बसना के बगल में किराना दुकान है. 21 मई 2024 को रात करीबन 10 बजे वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था. 22 मई 2024 को सुबह करीबन 6 बजे महेश अपने दुकान आया तो देखा कि दुकान का किराना सामान बिखरा हुआ था व दुकान के पीछे साईड के छत का सीट थोडा उठा हुआ था.
चोरी होने की आशंका पर महेश अपने दुकान व गल्ला को चेक किया तो गल्ला में रखा 40,000 रूपये (500-500 रूपये का नोट) नहीं था.
तब महेश दुकान में लगे सीसीटीव्ही को चेक किया तो रात्री करीबन 2 बजे कोई अज्ञात दुकान में घुसकर चोरी करते हुये दिखा. किसी अज्ञात चोर ने दुकान के गल्ला में रखे 40,000 रूपये को चोरी कर लिया था. महेश अपने कमर का ईलाज कराने जेओपुर जिला कोरापुट उडिसा चला गया था, इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया था.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 22 अक्टूबर को अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.