सरायपाली : महिला ने दर्ज करायी मारपीट की शिकायत
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी निवासी महिला ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कामिनी कुमार पति प्रकाश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी टेमरी ने पुलिस को बताया की वह गर्भवती है. 23 अक्टूबर 2024 को वह अपना ईलाज करानें अपने चाचा ससुर रोहित कुमार एवं दादी सास चंद्रकांति कुमार के साथ मोटरसायकल से ग्राम टेमरी से जगदीशपुर जा रहे थे. दोपहर करीबन 2 बजे गेर्रा चौक के पास उनके गांव के डिलेश्वर बरिहा एवं संतलाल बरिहा देखकर कहाँ जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज करनें लगे.
मना करनें पर डिलेश्वर बरिहा एवं संतलाल बरिहा एकराय होकर हाथ झापड़ से कामिनी एवं उसकी दादी सास चंद्रकांति कुमार को मारपीट किये, जिससे कामिनी के दाहिनें हाथ के पंजा में चोट-खरोच एवं पेट में दर्द हुआ एवं उसकी दादी सास के दाहिनें हाथ के पंजे में चोट आयी है. डिलेश्वर बरिहा एवं संतलाल बरिहा नें जो गवाही देगा उसको जान से मार देंगें कहकर धमकी दी. लड़ाई-झगड़ा को रोहित कुमार एवं चंद्रकांति कुमार देखे सुने हैं और बीच-बचाव किये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद डिलेश्वर बरिहा , संतलाल बरिहा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.