बसना महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में किया गया। जिसमें 50 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है बच्चे भारतीय संस्कृति के तथ्यों से अवगत हों तथा उसमें निहित महान तत्वों को आत्मसात कर सकें। इसके लिए विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पंजीयन करवाया तत्पश्चात उनको संस्कृति दर्पण पुस्तिका का वितरण किया गया।
पुस्तिका में प्रश्न तथा उनके उत्तर अत्यन्त रोचक ढंग से दिए रहते हैं, जिन्हें छात्र अत्यन्त सरलता से हृदयंगम कर लेते हैं। परीक्षा प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय होता है। इस परीक्षा में वीक्षक के रूप में सहायक प्राध्यापक विजय कठाने और अतिथि क्रीड़ा अधिकारी पीतांबर कश्यप ने योगदान दिया । परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. साव ने परीक्षा कक्ष में निरीक्षण किया।