news-details

बसना : अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बसना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से फोन के माध्यम से सूचना मिला कि एक व्यक्ति तिलकपुर से खम्हन जाने का मार्ग रोड किनारे ग्राम तिलकपुर में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है.

सूचना के बाद पुलिस ग्राम तिलकपुर पहुँची और घेराबंदी कर नारायण चौहान पिता स्व. इन्दल चौहान उम्र 27 साल निवासी तिलकपुर को पकड़ा. संदेही के पास रखे एक सफेद रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी कुल 03 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 600 रूपये मिला जिसे बरामद कर जप्त किया गया.

आरोपी नारायण चौहान का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें