सरायपाली : जितेंद्र बूडेक प्राचार्य के बयान पर समन्वयक संघ ने निंदा प्रस्ताव लाया
25/10 /2024 को संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ सरायपाली का एक महत्वपूर्ण बैठक रखा गया। इस बैठक में संकुल प्राचार्य जितेंद्र बुडैक द्वारा समन्वयकों के कार्यप्रणाली पर जो प्रश्न चिन्ह लगाया गया है उनके बयान का संघ पुरजोर विरोध करता है।बैठक में इस बयान पर निंदा प्रस्ताव ध्वनि मत पारित किया गया। उन्हें यदि किसी समन्वयक के कार्य शैली पर आपत्ति है तो व्यक्ति गत रूप से बात कर समाधान करना चाहिए न कि पूरे समन्वयकों पर आरोप लगाना चाहिए।
संकुल समन्वयक अकादमिक कार्य पूरी ईमानदारी से निभा रहा है।शैक्षिक कार्य एफ एल एन की मॉनिटरिंग,छात्रवृत्ति,अपार आईडी,परख कार्यक्रम,उल्लास कार्यक्रम,एमडीएम कार्य,कलेक्टर महोदय के द्वारा निर्देशित जाति प्रमाण पत्र का कार्य,udiseऑनलाइन कार्य,सभी कार्य कर रहे है।इसके बाबजूद कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगाना समझ से परे है।
इस बैठक में ,संरक्षक चंद्रहास पात्र,कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाशचंद्र पटेल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पटेल,भोआनाथ नायक,दुष्यंत पटेल,ऋषि प्रधान,भिखारी चरण साहू,नरेश नायक,अरुण विशाल,देवेंद्र भोई,लालभूषण पाणिग्रही,शुशील चौधरी,राजेश पटेल,कोमल चौधरी,खिरोद्र सोनी,मुकेश बारीक,बिंदुप्रकाश चौधरी, कामता पटेल,गिरधारी पटेल,छबिलाल पटेल,तेजराम पटेल,देवानंद नायक,किशोर पटेल आदि समन्वयक उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी सचिव कृष्णचंद पटेल ने दी।