news-details

बसना : पति-पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्ची सड़क हादसे में घायल

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भिखापाली के पास ससुराल से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्ची सड़क हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम ताला निवासी गाडाराम साहू ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को वह अपने घर में था. शाम को पता चला उसके बेटे एवं बहू का एक्सीडेंट भिखापाली के पास हो गया है. गाडाराम साहू अपने छोटे बेटे हितेश साहू के साथ घटना स्थल भिखापाली पहूंचा तो देखा उसका लड़का त्रिलोचन साहू, बहू ललीनी साहू एवं नातिन कु. अवनी उम्र 1.5 वर्ष नीचे जमीन में पड़े थे. त्रिलोचन ने बताया कि वे अपने मोटर सायकल HF डीलक्स क्र. CG 06 GW 4237 से अपने ससुराल कैलाशपुर से वापस घर ग्राम ताला आ रहे थे. 

इसी दौरान दास फैंसी स्टोर के सामने भिखापाली (गुनीयाडीपा) के पास सामने से मोटर सायकल HF डीलक्स क्र. CG06 GH 2427 ने गलत साईड में आकर सामने से ठोकर मार दी. हादसे में तीनों को चोंटे आयी तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को डायल 112 वाहन से ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर उर्मिला मेमोरियल अस्पताल भांटागांव रायपुर में भर्ती कराया गया.

वहीं पर मोटर सायकल HF डीलक्स क्र. CG06 GH 2427 का चालक पदुम साव पिता मोहन साव निवासी पुरूषोत्तमपुर भी पड़ा था. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चालक पदुम साव के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें