news-details

सांकरा : जमीन बेचने का सौदा कर 90 लाख रूपये लेकर की धोखाधडी, केस दर्ज

जमीन बेचने का सौदा कर 90 लाख रूपये लेकर धोखाधडी करने के संबंध में सांकरा थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गौरव अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी 309 नेशनल कॉर्पोरेट पार्क आपोजिट मारूति बिजनेस पार्क जीई रोड रायपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की वह नीलांचल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. कंपनी का डायरेक्टर है. 04 जनवरी 2022 को अवध नारायण दीक्षित पिता अक्षयवर उम्र 76 साल निवासी भोकलूडीह से ग्राम लोहराकोट में उसके नाम पर स्थित जमीन खसरा नं 406, 407, 408, व 409 कुल रकबा 7.180 हेक्टेयर भूमि को बिक्री हेतु कुल रकम 95,75000/- रूपये में सौदा पत्र इकरारनाम हुआ. फिर 05 जनवरी 2022 एवं 08 फरवरी 2022 को बिक्री के लिये निर्धारित कुल रकम में से क्रमश: 40,00,000 एवं 50,00000 रूपये कुल 90,00,000 रूपये को विक्रेता अवध नारायण दीक्षित के छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से भूगतान किया.

31 जनवरी 2022 को रजिस्ट्री के बाद शेष रकम को देने का सौदा हुआ था. 10 फरवरी 2022 को अवध नारायण दीक्षित की मृत्यु हो गयी. सौदापत्र इकरारनामा के मुताबिक भूमि स्वामी के द्वारा भूमि को परिवार जनों की पूर्ण सहमति एवं रजामंदी से विक्रय करना तथा भूमि स्वामी की मृत्यु होने की स्थिति में उनके वारिशानों एवं उत्तराधिकारियों के द्वारा रजिस्ट्री कराये जाने का उल्लेख किया गया किंतु उनके पुत्र एवं विधिक उत्तराधिकारी आनंदवर्धन गोविंदजी दीक्षित, आतंकमर्दन कृष्णजी दीक्षित के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराया गया.

रजिस्ट्री कराने के लिए कहने पर टाल मटोल कर रहे हैं तथा जमीन खरीदी हेतु दिये गये रकम 90 लाख रूपये को भी वापस करने के लिए कहने पर वापस नहीं कर रहे हैं तथा उक्त जमीन को अन्य व्यक्ति के पास छल पूर्वक विक्रय करने की फिराक में हैं.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी आनंदवर्धन गोविंदजी, आतंकमर्दन श्रीकृष्णजी दीक्षित एवं अन्य के खिलाफ 34-IPC, 420-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें