news-details

महासमुंद : युवक के साथ मारपीट के आरोप में दो महिलाओं सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज

महासमुंद के सुभाष नगर में एक युवक के साथ मारपीट के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सैकत जाना ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नम्बर 22 सुभाष नगर महासमुंद में सकुन नाग के मकान में किराये पर रहता है. जैन नर्सिग होम महासमुंद में डायलोसिस तकनीशियन का काम करता है. 27 अक्टूबर 2024 को रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी से अपने घर गया, घर में खाना खाने के लिए बैठ रहा था तभी आसपास उसकी स्कूटी में पत्थर मारने की आवाज आने पर वह बाहर निकलकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था. 

मेरी स्कूटी में कौन पत्थर मार रहा है बोलने पर पायल कुलदीप अपने घर से बाहर निकली और मुझे क्यो गाली दे रहा है कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगी और सैकत के कॉलर को पडककर धक्का देने लगी और आवाज देकर अपने परिवार के लोगों को बुलाई उनके बुलाने पर राजू कुलदीप और सुनीता कुलदीप आकर सैकत को पकडकर तीनो मिलकर हाथ मुक्का लात गुसा से मारपीट करने लगे.

घटना को देखकर सैकत की पत्नि बीच बचाव करने आयी तो उसकी पत्नि विनोदनी जाना को पायल कुलदीप लात से उसके पेट मे मारी.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजू कुलदीप, सुनीता कुलदीप और पायल कुलदीप के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें