तुमगाँव : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
करणीकृपा प्लांट से काम करके वापस घर जाते समय एनएच 53 रोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 28 अक्टूबर को ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 08 जुलाई 2024 को अजय सतनामी पिता स्व. कलीराम सतनामी उम्र 18 वर्ष निवासी भांठापारा, करणीकृपा प्लांट से काम करके वापस घर जाते समय एनएच 53 रोड़ को पार करते समय रायपुर तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अजय सतनामी को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में अजय के शरीर का एक हिस्सा ट्रक में दब जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे खरोरा अस्पताल ले गये रिफर करने के कारण मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान अजय सतनामी की मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, परिजन एवं गवाहों का कथन लिया. संपूर्ण जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.