पिथौरा : धनतेरस पर्व के दिन ज्वेलरी दुकान से चोरी, वारदात कैमरे में कैद
धनतेरस पर्व के दिन पिथौरा के मेन मार्केट स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स से सोने के आभूषण चोरी हो गई. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
राज कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसका राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से पिथौरा मेन मार्केट में दुकान स्थित है. उक्त दुकान में धनतेरस पर्व पर 29 अक्टूबर की रात लगभग 8:30 बजे जब राज कुमार दुकान बढाने की तैयारी में था. तभी सोने के सामानों को शो केस के ऊपर चार बक्सा रखा था.
उसी समय एक व्यक्ति आकर राज कुमार को अलमारी पर रखे सामानों की ओर इसारा किया और दिखाने हेतु कहा. जैसे ही राज कुमार पीछे मुड़ा समाने रखे चार डब्बे स्वर्ण आभूषण में से एक डब्बा सोने की चैन जिसमें छ: नग सोने की चैन रखी थी, जिसकी कीमत लगभग 2,55,000 होगी, जिसे एक बालक (बच्चा) उठाकर भाग गया, जो सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई है. घटना देखने से ऐसा प्रतित होता है कि उक्त ग्राहक एवं बच्चा तथा जिस गाडी में वो दोनों उठाकर भागे है तीनों की साट गाठ है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.