महासमुंद : मारपीट के आरोप में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम खट्टी में मारपीट के आरोप में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
राहूल जांगडे पिता डेरहा जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी खट्टी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 31 अक्टूबर को वह अपने गांव के दोस्त धनंजय मिरी पिता दिलीप मिरी, मनीष चतुर्वेदी पिता मनहरण चतुर्वेदी रात्रि लगभग 10 बजे खाना खाने के बाद लीला चौरा के पास गांव में घुमने के लिये निकला था. लीला चौरा की ओर जा रहे थे तभी खल्लारी माता मंदिर ईमली चौंरा के पास पहले से गांव का गनपत निषाद, मोगली देवांगन, सूरज निषाद और निलकंठ निषाद मौजूद थे, जिन्हें धनंजय मिरी के साथ क्यों मारपीट किये हो कहकर समझाने पर तुम लोग हम लोगों को समझाने वाले कौन होते हो कहकर गनपत निषाद, मोगली देवांगन, सूरज निषाद और निलकंठ निषाद ने अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, बांस के डण्डे से मारपीट किये. मारपीट करने से राहूल के सिर, बायें हथेली, बायें कंधे एवं दाहिने पीठ पर चोंट लगी है. धनंजय मिरी के सिर, माथा पर एवं मनीष चतुर्वेदी के बायें पैर व बायें हाथ, कमर तथा सिर पर चोंट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गनपत निषाद, मोगली देवांगन, सूरज निषाद और निलकंठ निषाद के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.