news-details

कोमाखान : गोवर्धन पूजा के दिन मारपीट, महिला ने दर्ज करायी शिकायत

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम लामीसरार में गोवर्धन पूजा के दिन मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.

ग्राम लामीसरार निवासी चैती बाई पांडे ने पुलिस को बताया कि 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा का त्यौहार होने से राउत लोग चैती बाई के घर में गाय बछडा को खिचडी खिलाकर घर से बाहर निकलकर दूसरे घर जा रहे थे.

उसी समय गांव का रोशन निषाद राउत लोगों को मेरे घर में पहले खिचडी क्यो नहीं खिलाये, चौधरी के घर पहले खिचडी क्यो खिलाये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर रहा था. तब चैती बाई के पति नन्दूराम पांडे के द्वारा रोशन निषाद को गाली गलौच देने से मना करने पर अपने घर से लकडी का पटनी लाकर नन्दूराम पांडे को अश्लील गाली गलौज कर पटनी से मारपीट किया.

पति को मारता देख चैती बाई ने बीच बचाव किया तो उसे भी धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गई. परदेशी निषाद एवं संजय पांडे ने बीच बचाव कर झगडा को शांत कराया. रोशन निषाद जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी रोशन निषाद के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें