तुमगाँव : महिला का बाल पकड़कर घसीटकर की मारपीट, 3 नाबालिग सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज
तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी में महिला का बाल पकड़कर घसीटकर मारपीट करने के मामले में तीन नाबालिग सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम खैरझिटी निवासी जानकी सेन ने पुलिस को बताया कि 2 नवम्बर को उसके पति लीलाम्बर सेन शीतला मंदिर से पूजा करके आया और बताया कि वहीं मंदिर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तो मैं भी खेलने लगा.
उसी दौरान पुरानी बात को लेकर प्रेम सिंग पटेल ने गाली गलौज कर मारपीट किया. तब जानकी अपने पति को बोली कि मारपीट बेवजह क्यो किये हैं, चलो उसके घर में जाते है, समझाते है.
तब जानकी अपने पति के साथ प्रेम सिंग पटेल के घर गयी तो प्रेम सिंग पटेल घर पर नहीं था. उसकी पत्नि और मां को लडाई झगडा की बात को बताकर वापस घर आये तभी कुछ देर बाद प्रेम सिंग पटेल और तीन नाबालिग लोग जानकी के घर के सामने आकर जोर-जोर से चिल्लाकर अश्लील गाली गलौज कर बाहर निकलने के लिए बोलने लगे.
तब जानकी अपने घर से बाहर निकली तो चारों लोगो के द्वारा गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट तथा प्रेम सिंग बाल को खिंचकर घसीटने लगा, हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये. मारपीट करने से उसे चोट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी प्रेम सिंग पटेल और तीन नाबालिग के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.