news-details

CG : गौरा-गौरी पूजा के दौरान विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

धमतरी। छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में गौरा-गौरी पूजा के दौरान हुए विवाद के चलते एक युवक ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घातक हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।



डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि घटना दो नवंबर की रात करीब 10 बजे की है, जब शहर के कलकत्ता स्टूडियो के पास गौरा-गौरी पूजा के अवसर पर निकली शोभायात्रा में लोग नाच रहे थे। इस उत्सव के दौरान सुभाषनगर निवासी युवराज नाथ (18 वर्ष) और उनके एक साथी पर शहर के एक अन्य युवक ने चाकू से हमला किया। हमले में युवराज नाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।


तीन नवंबर को युवराज नाथ के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। इसके बाद शव को उसके स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी घटना की गंभीरता को समझते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।




अन्य सम्बंधित खबरें