news-details

महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 2100 रुपये, बीजेपी का संकल्प पत्र जारी...

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प पत्र जारी किया. सकल्प पत्र जारी करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झारखंड की अस्मिता - रोटी, बेटी, माटी को बचाने में विफल रही है.

संकल्प पत्र के अहम ऐलान -

  • गोगो दीदी योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये हर 11 तारीख को मिलेंगे.
  • 500 में सिलेंडर और दो सिलेंडर (दिवाली और रक्षाबंधन) साल में मुफ्त.
  • 5 साल में 5 लाख रोजगार.
  • 5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन .करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.
  • हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे
  • हर गरीब को पक्का मकान.
  • झारखंड में UCC जरूर लागू होगा और इसमें आदिवासी पूर्णता बाहर रहेंगे.
  • सरकारी पदों में नियुक्ति में पारदर्शिता पुराने मामलों में सीबीआई जांच और एसआईटी जांच कराएंगे.
  • आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे.
  • जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएंगे.
  • अवैध घुसपैठ को रोकेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें