पटेवा : गोवंश तस्करी के मामले में केस दर्ज
पिकअप छोड़कर जंगल की ओर भागा चालक
पटेवा थाने में गोवंश तस्करी के मामले में मामला दर्ज किया गया है. पिकअप में 6 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है.
अमन देवांगन पिता यशवंत देवांगन उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम पटेवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 10 नवम्बर 2024 को रात लगभग 01:30 बजे वह अपने साथी विवेक पटेल, प्रवीण भोई के साथ बोड़रा पड़ाव NH 53 रोड़ किनारे खड़ा था.
उसी समय तुमगांव की ओर से एक सफेद रंग की पीकअप क्रमांक CG 23 F 4550 आ रही थी, जिसमें गौवंश मवेशी लोड था. जिसे ईशारा कर रोके तो पीकअप चालक गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. पीकअप वाहन में 06 नग गौवंश मवेशी को क्रुर्रता पूर्वक रखा गया था. जिसके बाद अमन अपने साथियों के साथ पीकअप क्रमांक CG 23 F 4550 व 06 नग गौवंश मवेशी को साथ लेकर थाना पटेवा गया और रिपोर्ट दर्ज कराया.
पुलिस ने मामले में पिकअप चालक के खिलाफ 11-LUP, 10-LCG, 4-LCG, 6-LCG के तहत अपराध कायम किया है.