news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली में श्रेष्ठ पालक सम्मान समारोह का आयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली,संकुल केंद्र बड़ेटेमरी में श्रेष्ठ पालक सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला जलकोट और पठियापाली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया विशिष्ट अतिथि डॉ पूर्णानंद मिश्रा अध्यक्षता तेजराम साय*प्रधान पाठक आश्रम शाला छोटेटेमरी ने की।स्वागत द्वार पर आकर्षक रंगोली बनाया गया था और फ्लेक्स लगाया गया था।

जलकोट और पठियापाली के ग्रामीणों और संकुल केंद्र बड़ेटेमरी के शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग और श्रमदान कर विद्यालय भवन और बाउंड्रीवॉल की आइल पेंट से पोताई और रंगरोगन कर विद्यालय की सुंदरता को बड़ा दिया। ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार का अनोखा कार्य पूरे विकास खण्ड बसना के लिए एक मिशाल बन गया है।

बसना विकास खंड के ट्विनिंग आफ स्कूल जलकोट और पठियापाली के ग्रामीणजनो और शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय भवन और बाउंड्रीवॉल की पोतई और रंगरोगन करने वाला पहला विद्यालय बन गया है जो बाकि विद्यालयों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।आर्थिक सहयोग और श्रमदान करने वाले सभी ग्रामीणजनों और शिक्षको का आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा के हाथों श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शाला पठियापाली में शिक्षा दान करने वाली सीमा साहू को भी शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सभी का मन मोह लिया। इस श्रेष्ठ पालक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि :विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने अपने संबोधन में जन सहयोग के द्वारा इस प्रकार के कार्य कि प्रशंसा की और पूरे विकास खण्ड में लागू करने की बात कही विशिष्ट अतिथि :विकास खण्ड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा ने अपने संबोधन मे :यहां पर नेतृत्वकर्ता के द्वारा जो साहस के साथ कार्य किया गया है वो अद्वितीय और अद्भुत है और टिवनिंग आफ स्कूल होने के लाभ के बारे में बताया गया प्रधान पाठक ps छोटेटेमरी गफ्फार खान ने : शायरी के माध्यम से हौसलों के साथ कार्य करने पर कामयाबी मिलती है बताया
   
इस कार्यक्रम का नेतृत्व सरिता प्रधान (प्रधान पाठक ps पठियापाली )और रीता पति (प्रधान पाठक ps जलकोट)और संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में गजेंद्र नायक(संकुल समन्वयक गिधली) तोप सिंग सिदार ,गफ्फार खान,ललित भार,,गुलाबराय पटेल,शोभा नायक, डॉ वीरेंद्र कर, प्रेमचंद साव,दिव्यानंद भोई, रश्मी वर्मा,रिजवाना नाज कुरैशी, चंपतलाल चौधरी , मथामनी साहू,,शंकरलाल अग्रवाल,मीरा कश्यप, तंजू साव, प्रीतम पटेल,मंजुलता खान, कंचन कुमर्रा,नीलम कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में Smc अध्यक्ष पठियापाली महेशराम जगत,उपाध्यक्ष ललिता नाग, पुष्पा जगत,गंगाबाई जगत,राजू नंद,धनीराम साहू, प्रमोद साहू,बेलमोती,भवानी नाग, अनिता जगत, रुकमणी जगत,smc अध्यक्ष जलकोट हेमकांती मलिक,उपाध्यक्ष इंदु मोती मालिक, भूमिसुता भोई,उत्तम प्रधान,रूखमणी भोई, नीलम भोई, सुरेश प्रधान,मालती प्रधान, नरेंद्र मालिक एवम ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरिता प्रधान (प्रधान पाठक पठियापाली )द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन तेजराम साय (प्रधान पाठक आश्रम शाला छोटेटेमरी) ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें