महासमुंद : व्हाट्सएप्प में आए एपीके फाइल को इंस्टॉल करना पड़ा भारी; पति-पत्नी के खाते से कट गए 1 लाख 56 हजार...
महासमुंद थाने में एक महिला ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गई है. शिकायत के मुताबिक, महिला ने रिचार्ज करने के लिए डिश टीवी के कस्टमर केयर का नंबर गुगल से सर्च कर कॉल किया, उसके बाद एक नंबर से कॉल आया, जो व्हाट्सएप्प में एपीके फाईल भेजकर इंस्टॉल करने को कहा. इंस्टॉल करते ही उसके खाते से पैसे कट गए. जिसके बाद रिफंड करने के लिए आरोपी ने दूसरे खाते कि जानकारी मांगी तो महिला ने अपने पति के खाते की जानकारी दे दी, जिससे उसके पति के खाते से भी राशि आहरण कर लिया गया.
सोनीकर तिवारी पति संजय तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी पिटियाझर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 08 नवम्बर को दोपहर करीब 02:45 बजे वह अपने घर के टीव्ही रिचार्ज करने के लिए डिश टीव्ही कस्टमर केयर के मोबाईल नम्बर गुगल से सर्च कर कॉल कर अपना नम्बर रजिस्ट्रर कराना चाहती थी. तब एक नम्बर से कॉल कर सोनीकर को बोला गया कि एक नम्बर से कॉल आयेगा वह आपका नम्बर रजिस्ट्रर कर देगा.
कुछ देर बाद कॉल कर बोला गया कि आप एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिये और सोनीकर को व्हाट्सएप्प पर एक एप्लीकेशन एपीके फाईल भेजा गया, जिसे सोनीकर ने इंस्टॉल किया, इंस्टॉल करते ही उसका मोबाईल हैक हो गया और उसकी सारी जानकारी शेयर हो गयी, जिससे सोनीकर के भारतीय स्टेट बैंक खाता से 94255 रूपये, 3500 रूपये कुल 97755 रूपये फोन पे के माध्यम से उक्त मोबाईल धारक के खाता क्र. 5010********** में ट्रासंफर कर लिया गया तथा सोनीकर को रिफंड करने के लिए दुसरे खाता नम्बर मांगा गया.
तब सोनीकर अपने पति संजय तिवारी के खाता की जानकारी दे दी, जिससे उसके खाते से भी 59001 रूपये का आहरण कर लिया गया. जिसकी शिकायत सायबर सेल में की गई है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाईल के धारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध कायम किया है.