CG : फॉर्महाउस में चोरी करते पकड़ाने पर किसान की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने पकरिया के फॉर्महाउस में हुए कृषक की हत्या का मामला सुलझा लिया है। केबल तार चोरी करते हुए पकड़ें जाने पर नाबालिग समेत दोनों आरोपियों ने किसान की खेत में ही हत्या कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक की खेत में हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव केबल वायर से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम और तखतपुर पुलिस ने एफएसएल टीम एवं डॉग स्कॉट के साथ शव और घटना स्थल के आस-पास का मुआयना किया ।
हत्या के सन्देह में तखतपुर पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों से घटनास्थल में कैंप कर पूछताछ की आसपास के ग्राम हरदी, ढनढन, पकरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
इसी बीच मुखबिर से पता चला कि गांव का छोटू रजक घटना के दिन से गाँव से नदारद है, जो पूर्व मे भी कई अपराध मे संलिप्त रहा है। इसके बाद पुलिस ने संदेही छोटू रजक उर्फ सौखी रजक की तलाश कर उसे हिरासत में लिया ।
पूछताछ में उसने बताया कि 17-18 नवम्बर की रात वह नाबालिग के साथ मृतक के खेत मे केबल वायर चोरी कर रहा था। तभी मृतक ने उन्हें पकड लिया था । बदनामी के डर से उसने नाबालिग के साथ कृषक राममनोहर कौशिक को ईंट और लकड़ी के खूंटे से मारा। इसके बाद बोर के केबल वायर से गले को कसकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी छोटू रजक उर्फ सौखी और नाबालिग को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.