news-details

महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में आत्मीयता से सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

जन चौपाल में प्राप्त हुए 52 आवेदन

महासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आत्मीय मुलाकात की और उनकी मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में महासमुंद बेमचा के राधेश्याम चंद्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, बागबाहरा अमुर्दा से पहुंचे तिलेश कुमार सेन ने अपने दिव्यांग बालिका को पेंशन प्रदाय करने, मोहंदी की ललिता बाई सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि दिलाने कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

इसी तरह बसना के सुब्बो नंद ने जाति प्रमाण के लिए, बसना की कु. कविता बंछोर ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति आदेश नहीं मिलने पर, पिथौरा नदी चरौदा की विशाखा बाई ने वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।




अन्य सम्बंधित खबरें