news-details

महासमुंद : पंचायत नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पिथौरा के 30 ग्राम पंचायतों की सक्रिय महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए पंचायत नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव) की ओर से जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए पंचायत, समुदाय और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना था। इसमें 30 ग्राम पंचायतों की सक्रिय महिलाओं ने हिस्सा लिया और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख विषय-वस्तु और सत्र कार्यशाला में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एसएमसी) के प्रभावी संचालन, बाला (बिल्डिंग ऐज लर्निंग एड) जैसे शिक्षण उपकरणों के उपयोग और भाषा एवं गणित के अभ्यास पत्रकों की उपयोगिता पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। महिलाओं को बच्चों की पढ़ने की क्षमता सुधारने के लिए 100 दिन का रीडिंग कैंपेन चलाने की योजना तैयार करने में प्रशिक्षित किया गया।


स्थानीय समुदाय की भूमिका को रेखांकित करते हुए, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्वयं सहायता समूहों ने प्राथमिक शिक्षा के समग्र विकास के लिए सामूहिक कार्ययोजना तैयार की। कार्यशाला ने न केवल पंचायत और शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व कौशल को भी सशक्त बनाया। यह पहल प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के आयोजन में महेन्द्र आर्य, प्रवीण यादव, सूरज जयसवाल, ऋचा साहू और सुरेंद्र कुमार सहित पीरामल फाउंडेशन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




अन्य सम्बंधित खबरें