CG : फर्जी दस्तावेज भेजकर छात्रा से 10 लाख की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। जिले से एक छात्रा के साथ ठगी की घटना सामने आई है, यहां ठगों ने फोन पर धमकाकर और फर्जी दस्तावेज भेजकर 10 लाख की ठगी कर ली। डर से छात्रा ने ठगों के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उसे इस ठगी का अहसास हुआ तब थाने में इसकी शिकायत की, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक 24 वर्षीय छात्रा को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ठगों ने उसे बताया कि उसके आधार कार्ड का उपयोग कर ड्रग्स तस्करी की जा रही है और करोड़ों रुपए का लेन-देन भी हुआ है. ठगों ने छात्रा को गिरफ्तार करने और जांच के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजे, और वीडियो कॉल पर बातचीत भी की. डर के मारे छात्रा ने ठगों से पैसे की मांग पर 10 लाख रूपए अपने परिजनों से मंगवाए और ठगों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब ठगों ने फिर पैसे की मांग की, तब छात्रा को ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस में की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.