महासमुंद : संविधान दिवस पदयात्रा निकाली गई
"माय भारत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" पदयात्रा के तहत नेहरू युवा केंद्र महासमुंद तथा शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत आज दिनांक 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के निर्देशानुसार पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद के माय भारत वॉलिंटियर्स के द्वारा पदयात्रा निकल गया. जो पॉलिटेक्निक से लेकर ग्राम पंचायत बरौंडा बाजार तक यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम वासियों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया तथा ग्राम वासियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया जिसमें हेमंत कुमार द्वारा उद्देशिका वचन कराया गया तथा प्रचार महोदय चंद्रिका विश्वकर्मा द्वारा सविधान की उदेसिका के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। सालिख राम तथा शिक्षकगण इसमें उपस्थित रहे। तथा नेहरू युवा केंद्र महासमुंद से राजेश कन्नौजे, अशोक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।