news-details

महासमुंद : परख मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन

राष्ट्रीय परीक्षा के रूप में आयोजित समग्र शिक्षा के अंतर्गत होने वाले परख मॉक टेस्ट का तृतीय परीक्षा का आयोजन शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में संकुल प्रभारी एवं शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य भरत साहू के निरीक्षण में संपन्न हुआ। उक्त परीक्षा में कुल 24 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे परीक्षा के पश्चात शिक्षक डिगेश कुमार ध्रुव का जन्मदिवस बड़े ही उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर शिक्षक के द्वारा मध्यान्ह भोजन में न्यौता भोज का आयोजन बच्चों के लिए रखा गया था। 
             
परख परीक्षा के पश्चात बच्चों को उक्त परीक्षा के बारे में बताते हुए संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य भरत साहू ने कहा कि यह परीक्षा एक प्रकार की अभ्यास परीक्षा है जो विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने में मदद करता है। इस परीक्षा से विद्यार्थियों को अनगिनत लाभ भी होते हैं जैसे कि भविष्य में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए एक अवसर प्राप्त होता है साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है, उनमें एक समय प्रबंधन की भावना का विकास होता है तथा कमजोर विषय क्षेत्र की पहचान कर उनमें दक्षता लाने की भावना का विकास होता है साथ ही विषयांतर्गत कौशल को विकसित करने में भी उनको मदद मिलती है।

इसी कड़ी में शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने परख मॉक टेस्ट के पश्चात बच्चों को समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत समग्र शिक्षा के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विगत 18 - 25 एवं 29 नवंबर के मॉक टेस्ट में जिस स्कूल या संस्था का रिजल्ट सर्वांगीण रहेगा वहां के स्कूल व बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली 4 दिसंबर की मुख्य परीक्षा में समग्र शिक्षा के द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात वहां के स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। सभी बच्चे को समझाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी पूर्ण तैयारी आगामी परीक्षा के लिए पूरी मेहनत, लगन एवं आत्मविश्वास के साथ करें तभी वे सफलता की श्रेणी में अग्रसर हो सकते हैं।
         
परख मॉक टेस्ट परीक्षा के पश्चात बच्चों के द्वारा शिक्षक डिगेश कुमार ध्रुव का जन्मदिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया बच्चों ने उपहार स्वरूप उन्हें पेन और अन्य गिफ्ट सामग्रियां भेंट किए। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकर, वरिष्ठ शिक्षक पोखनलाल चंद्राकर एवं योगेश कुमार मधुकर ने शिक्षक ध्रुव को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।  

कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक ध्रुव के द्वारा बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना में न्योता भोज का आयोजन रखा गया था जिसके अंतर्गत दाल, चावल, सब्जी के अलावा नाश्ते में बड़ा-भजिया एवं चॉकलेट परोसा गया। इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें