news-details

सरायपाली : रासेयो शिविर में 50 स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य जांच

डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में संचालित रासेयो इकाई द्वारा कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खपरीडीह में विगत दिवस गुरुवार को आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ बाबूलाल सिदार सरपंच ग्राम पंचायत देवलभाठा, खपरीडीह के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. किशोर कुमार तिवारी प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के टीम सुरेश पटेल हेल्थ सुपरवाइजर सेक्टर तोषगांव , त्रिलोक पांडेय , एम कलेत व पूजा भोई द्वारा 50 स्वयंसेवको की सिकल सेल, हिमोग्लोबिन, एच आई वी की जांच किया गया एवम् सुरेश पटेल द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शिविर में दिया गया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक अनिता पटेल, गजानंद नायक, अंजेला लकड़ा, प्रेरणा प्रधान ,सुरेन्द्र कुमार भोई प्रधान पाठक शास उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह , निर्मल पुरोहित प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खपरीडीह,गोमती नायक सचिव, साधुराम ओगरे अध्यक्ष शाला विकास समिति शास उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह, नारायण पटेल अध्यक्ष शाला विकास समिति शास प्राथमिक शाला खपरीडीह, नेहरूलाल चौधरी , लक्ष्मी नायक, अनिल कुमार , चरण सिंह , गीतांजली भोई , गोवर्धन नायक, पद्मलोचन जाल आदि उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें