
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में एक-दो जगह पर बारिश के आसार हैं. प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. घना कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फेंजल' दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की दोपहर उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है. इसके प्रभाव से आज शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. साथी आगामी कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा और बादल छाए रहने की संभावना है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें