तुमगांव : होटल में शराब पिने पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले पर कार्रवाई
तुमगांव पुलिस ने होटल में अवैध रूप से शराब पिने पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 नवम्बर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम पिरदा पहुंची, जहाँ आरोपी श्याम लाल पटेल पिता स्व. कुनु राम पटेल उम्र 60 साल निवासी पिरदा अपने होटल में लोगों को बिठाकर अवैध रूप से शराब पीने का सामान उपलब्ध करा रहा था. शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गए. मौके पर पुलिस ने श्याम लाल पटेल को पकड़ा.
आरोपी द्वारा पेश करने पर 01 पौवा देशी प्लेन शराब 180 ML वाली शीशी में करीबन 90 ML शराब भरी हुई कीमती लगभग 40 रूपये व 01 नग डिस्पोजल की खाली गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, जिसे जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर मामला जुर्म जमानतीय होने व आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.