महासमुंद : एनडीआरएफ द्वारा 06 दिसम्बर को किया जाएगा संयुक्त मॉक ड्रिल
महासमुंद : बाढ़ जैसी आपदा स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से दो दिवसीय अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 05 दिसंबर 2024 को बाढ़ बचाव परिदृश्य पर आधारित टेबल टॉप बैठक और 06 दिसंबर 2024 को संयुक्त मॉकड्रिल किया जाएगा।
जिले में मॉक अभ्यास के आयोजन के लिए एनडीआरएफ की 20-25 सदस्यीय टीम एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में 04 दिसंबर 2024 को महासमुंद पहुंचेगी। यह टीम बाढ़ बचाव तकनीकों और आपदा प्रबंधन के कुशल संचालन के लिए आवश्यक तैयारियों पर फोकस करेगी।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार, जिले के सभी संबंधित विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, फायर ब्रिगेड और बचावकर्ताओं को इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सूचना दी गई है। 05 दिसंबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली टेबल टॉप बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।