महासमुंद : मोटर सायकल की ठोकर से स्कूटी सवार छात्र घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के घोडारी नदी मोड ओव्हरब्रीज के नीचे राईस मिल के सामने मोटर सायकल की ठोकर से स्कूटी सवार छात्र घायल हो गया.
महासमुंद वार्ड नं. 10 ईमलीभाठा निवासी जतिन मोरयानी ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 7 बजे वह अपनी स्कूटी OLA क्रमांक CG 06 HA 2041 से अपने घर महासमुंद जा रहा था.
इसी दौरान घोडारी नदी मोड ओव्हरब्रीज के नीचे राईस मिल के सामने विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्रमांक CG 04 ST 2851 का चालक अपनी मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर जतिन को ठोकर मार दिया, जिससे वह गिर गया. हादसे में वह घायल हो गया, उसे डायल 112 वाहन से ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें