news-details

सिंघोड़ा : जमीन एवं घर का बंटवारा मांगने पर भाई से की मारपीट

भाई को जमीन एवं घर का बंटवारा देने की बात बोलने पर उसने मारपीट की, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

ग्राम सिंघोडा निवासी जितेन्द्र कुमार सोनवानी ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर 2024 को सुबह लगभग 8 वह अपने भाई धनंजय सोनवानी से जमीन एवं घर का बंटवारा देने की बात बोला तो धनंजय हाथ में डंडा लेकर हर समय तुम बंटवारा मांगते हो काम धंधा नहीं करते हो बोलकर आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा बोलकर जितेन्द्र को मारने दौडा तब जितेन्द्र भागा तो घर के सामने गली में अश्लील गाली देकर डंडा से जितेन्द्र के सिर को एवं दाहिने घुटने को मारा है, जिससे उसे चोटे आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी धनंजय सोनवानी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें