news-details

महासमुंद : बाबा गुरु घासीदास ने संपूर्ण मानव जाति को मानवता का पाठ पढ़ाया - विधायक

महासमुंद। बुधवार को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अलग अलग स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही बाबा के पढ़ाए मानवता के पाठ को याद किया।

सर्वप्रथम विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भाजपा नेता अरविंद प्रहरे के निवास में पहुंचे और बाबा गुरु घासीदास एवं पवित्र जैतखाम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वे तुमगांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां भी उन्होंने पवित्र जैतखाम की पूजा अर्चना की। 

इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास को याद करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। उनके दिखाए राह पर चलकर बड़ी से बड़ी जीवन की कठिनाई को हल किया जा सकता है। केवल प्रदेश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनका संदेश मानव समाज के लिए अनुकरणीय है।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, वरिष्ठ नेतागण रमेश साहू, मुन्ना साहू, धरम पटेल, पप्पू पटेल, धरम पटेल, अरविंद प्रहरे, उत्तरा प्रहरे सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थें।




अन्य सम्बंधित खबरें