सांकरा : मेरे बाड़ी में बोर खनन क्यों किये हो कहकर की मारपीट
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाखर में मेरे बाड़ी में बोर खनन क्यों किये हो कहकर मारपीट के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ग्राम छांदनपुर निवासी अमर भोई ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम ढाबाखर में करीब 03 वर्ष से रह रहा है.
17 दिसम्बर 2024 को प्रात: करीब 8 बजे अमर के ससुर उग्रसेन भोई सावित्रीपुर से ढाबाखार घर आते समय मोहित केवर्त के घर सामने पहुंचे थे उसी समय मोहित केवर्त एवं उसका लड़का कन्नू केवर्त अपने घर के सामने खड़े थे. तब उग्रसेन भोई बोला कि मेरे ब्यारा(बाड़ी) में बोर खनन क्यों किये हो.
उसी बात को लेकर मोहित कैवर्त एवं कन्नू केवर्त गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मोहित केवर्त, उग्रसेन भोई को डण्डा से मारपीट किया, उसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित केवर्त , कन्नू केवर्त के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.