20 रुपये में बाल उगाने की दवा लगवाने लगी लोगों की भीड़...
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की भीड़ ऐसी उमड़ी, जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही बाल झड़ने से लेकर अन्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों की भीड़ टूट पड़ी। 20 रुपये की दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा किया गया। हंगामा मचा रहा, लेकिन पुलिस-प्रशासन की टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब यह मामला खासा गरमाया हुआ है।
दवा देने वालों ने लोगों के सिर पर दवा लगाने से पहले पूरे बाल उस्तरे से कटवाने की बात कही। दो नाई को बुलाकर वहां बैठाया गया था। पूरे दिन लोगों के सिर से बाल को उस्तरे से कटवाया गया। इसके बाद लोगों के सिर पर दवा लगाई गई। पुलिस-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही गई।