
दवा छिड़काव के बाद नष्ट हुई फसल; FIR दर्ज, कंपनी का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश
मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले के छीरखेड़ा गाँव में सोयाबीन के खेतों में खरपतवारनाशक दवा डालने से किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. जिसकी शिकायत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान, अचानक खेतों में पहुँचे और सैकड़ों किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया था.
इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है और कंपनी का लाइसेंस निलंबित करने के लिए केंद्र के कृषि विभाग ने राज्य सरकार से कहा है।
अन्य सम्बंधित खबरें