news-details

जन्माष्टमी पर अश्लील डांस, 9 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर कोतवाली परिसर में आयोजित डांस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में अशोभनीय और अश्लील गीतों पर नृत्य किया गया था, जो विवाद का कारण बना। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष समेत कुल 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के रंगारंग कार्यक्रम में यह अनुचित डांस हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बदलापुर प्रभारी को निलंबित कर मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी। जांच के बाद दो उपनिरीक्षक सहित 8 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता को रोकने और नैतिकता बनाए रखने के लिए अहम कदम है।


अन्य सम्बंधित खबरें