बसना : उठाकर जमीन में पटककर की मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बामडाडीह में अश्लील गाली गलौज कर उठाकर जमीन में पटककर मारपीट करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम बामडाडीह निवासी अरूण सागर ने पुलिस को बताया कि 19 दिसम्बर को वह घर में था. उनके घर पारिवारीक विवाद चल रहा था. तभी उनके गांव का कैलाश बारिक घर के सामने खड़े होकर देख व सुन रहा था. तब अरूण क्यों देख रहा है कहा तो वह वहां से चला गया.
कुछ देर बाद अरूण घर से बाहर निकलकर गली में निकला था और रोड़ कि तरफ जा रहा था. इसी दौरान कैलाश बारिक अरूण को देखकर इसका पावर ज्यादा हो रहा है इसको बताना पडेगा कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अरूण को उठाकर जमीन में पटक दिया व हाथ मुक्का से मारपीट किया और कैलाश बारिक वहां से चला गया. मारपीट से उसे चोटे आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कैलाश बारिक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है.