महासमुंद : विष्णु की पाती : आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदेश "विष्णु की पाती" के माध्यम से पहुंचाया गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य हितग्राहियों को योजनाओं की उपलब्धियों और राज्य सरकार की जनहितैषी सोच से अवगत कराना है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में आवास निर्माण में मिली सफलता पर हितग्राहियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। "विष्णु की पाती" के माध्यम से उन्होंने सभी नागरिकों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित किया।संदेश को सरल, प्रेरक और सहज भाषा में प्रस्तुत किया गया, ताकि यह हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के हर नागरिक के उज्ज्वल भविष्य और सम्मानजनक जीवन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें