news-details

महासमुंद : जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श महाविद्यालय का हुआ औचक निरीक्षण

दिनांक 21-12-2024 को संयुक्त संचालक, डॉ. डी.एस. जगत, उच्च शिक्षा नवा रायपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद का औचक निरीक्षण किया गया।*

 पूर्णकालिक प्राचार्य प्रो डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट् के शनिवार को आकस्मिक अवकाश में रहने के कारण श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में संयुक्त संचालक महोदय ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न विभागों एवं दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा सभी कार्यालयीन दस्तावेजों के साथ-साथ शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही महाविद्यालय में होने वाले समीक्षा बैठक हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण पूर्णकर महाविद्यालय में गुणवत्ता उन्नयन के लिए अनेक सुझाव दिए। जिसमें छात्रवृत्ति प्रभारी से BPL एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की जानकारी ली गई साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्तियों का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिल सके यह सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। NSP पोर्टल पर नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य का बायो ऑथेंटिकेशन पूर्ण पाया गया। जनभागीदारी समिति की बैठक साल में कम से कम दो बार अवश्य आयोजित करने, पोषक विद्यालयों से संपर्क कर प्रवेश संख्या वृद्धि अभियान पर जोर देने कहा गया।

 महाविद्यालयीन स्टाफ को विद्यार्थियों में अंग्रेजी संप्रेषण कौशल विकसित करने हेतु अंग्रेजी का वातावरण निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षकों को शोध कार्य एवं आलेख तैयार करने पर यथासंभव प्रयास करने कहा गया। स्टाफ के अवकाश पर जाने से पूर्व स्वयं उपस्थित होकर प्राचार्य को विधिवत लिखित सूचना देने का निर्देश दिया। महाविद्यालय में NEP लागू होने उपरान्त इसके लाभ व चुनौतियों पर चर्चा की गई एवं समस्त प्राध्यापकों से मुखातिब होते हुए उन्हें निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थान ही वह स्थान है जहां इंसान तैयार किये जाता है, इसलिए हर शिक्षाविद् की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों को नेक इंसान बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अच्छा इंसान वहीं है जिससे एक बार मिलने के बाद दुबारा मिलने की इच्छा जागृत हो। छात्रों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह रोजगार की ओर उन्मुख हो। अच्छी शिक्षा, तनाव को दूर करती है। आज राष्ट्र एवं समाज में ईमानदार व्यक्तियों की आवश्यकता है। छात्रों को हमेशा सत्य बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिक्षक को प्रोगेसिव एवं नवीन प्रौद्योगिकी फ्रेंडली बनने हेतु कहा गया।

निरीक्षण के समय अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे सहित आत्मानंद कालेज के सहायक प्राध्यापक श्री रवि देवांगन, श्री तरुण बांधे एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ कर्मचारी श्री शेषनारायण साहू व श्री जगतारण बघेल उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें