news-details

CG : पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, इलाके में दहशत

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 


जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुकेश हेमला है, रविवार को रेड्‌डी गांव के साप्ताहिक बाजार में पांच नक्सलियों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर मुकेश का अपहरण किया और उसे जंगल में ले गए। वहां उसकी निर्मम हत्या कर शव को रेड्डी गांव के पास फेंक दिया। शव के पास एक पर्चा भी मिला है, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें