CG : CRPF कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिलासपुर। न्यायधानी में CRPF के जवान ने आत्महत्या कर ली है, कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला, घटना के बाद से बैरक में सनसनी फैल गई है। मामला भरनी सीआरपीएफ कैंप का है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भरनी सीआरपीएफ कैंप में आज एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बैरक में जवान का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक कांस्टेबल असम का रहने का वाला था। खुदखुशी का कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें