news-details

CG ब्रेकिंग : भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, उपद्रवियों ने फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल

बेमेतरा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां गुरु घांसीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है, आपको बता दें कि सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलो मीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था। की तभी मंच के बाजु से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर मंच में फेककर विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश किया गया। गनीमत ये रही की पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक के सिर से टकरा गई , जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई और युवक लहूलुहान हो गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाँच में जुट गई है।


आयोजनकर्ता खेलु लाल टंडन ने कहा कि इस तरह की घटना हमारे गांव में पहली बार हुआ है. इस घटना से समाज में गलत संदेश चला गया. हमने कई तरह के कार्यक्रम किए लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं हुआ. हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस उस आरोपी को पकड़े और उस पर कड़ी कार्रवाई करे. हम भविष्य में विशेष ध्यान रखेंगे कि इस तरह की घटना फिर न हो।




अन्य सम्बंधित खबरें