news-details

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अधिकारियों ने रावत जाति का परीक्षण एवं क्षेत्रीय अध्ययन किया

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर को समाज प्रमुखों से प्राप्त पत्र के परिपालन में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में समावेशन बावत "रावत" जाति का परीक्षण एवं क्षेत्रीय अध्ययन /अनुसंधान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव वीरू कुमार साहू एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी अनीता डेकाटे, ओमप्रकाश सिन्हा का आगमन न्यू सर्किट हाउस (केजुवां) सरायपाली में हुआ। अधिकारियों के आगमन पर यादव समाज द्वारा गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि यादव समाज के रावत जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में दर्ज नहीं होने के कारण हजारों युवा शासकीय नौकरी और विभिन्न योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। इसके लिए विगत दिनों यादव समाज द्वारा रावत जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में जोड़ने के लिए हंसराज अहीर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद रूप कुमारी चौधरी,विधायकों को यादव समाज द्वारा ज्ञापन एवं आवेदन दिया गया था। 

इसी तारतम्य में आयोग के अधिकारियों द्वारा रावत जाति का क्षेत्रीय अध्ययन और अनुसंधान करने के लिए समाज प्रमुखों एवं वरिष्ठ जनों से रहन-सहन,सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।साथ ही उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों एवं दस्तावेजों को भरने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे कर डाटा संकलित कर जमा करने के लिए निर्देश दिए गए। चर्चा में ध्रुव मलिक, रथराम यादव,कृष्टो टांणी,छालो यादव,नरेन्द्र यादव,दासरथी यदु,विजय यादव,पवन यादव,दुर्वादल दीप, वीरेंद्र यादव, सुकलाल थपा, सुरेंद्र भोई,जय यादव,संजय यादव,करण यादव, सूरज यादव, राजेंद्र कुमार यादव, जोहित यादव, लोकेश यादव,दिलीप यादव, मयंक यादव,पद्मिनी यादव,संकीर्तन यादव,डोलामणि छत्तर, सुभाष यादव,जगन्नाथ बंछोर, उसत यादव,भोजराज यादव,बिम्बाधर बांक, प्रेम लाल यादव,रोहन यादव समाज प्रमुख एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें