news-details

बसना : शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रही महिला के विरुद्ध कार्रवाई

बसना पुलिस ने ग्राम गढ़फुलझर में रोड़ किनारे शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते महिला को पकड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम गढफुलझर पहुंची, जहाँ एक महिला साल्हेझरीया रोड किनारे आम लोगों को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रही थी.

पुलिस पहुंची तो शराब पिने वाले भाग गए. आरोपी महिला उर्मिला महिलांगे पति उत्तम महिलांगे उम्र 40 साल निवासी गढफुलझर के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब का खाली शीशी एवं 02 नग शराब की गंध आ रही डिस्पोजल गिलास जप्त किया. मामले में अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

वहीं, प्रेमलाल मिरी पिता दोलोराम मिरी उम्र 45 साल निवासी गढफुलझर के कब्जे से एक हरे रंग की 02 लीटर वाली प्लास्टिक् बाटल में भरा हुआ 02 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 400 रूपये बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

इसी तरह ग्राम छुईपाली में पुलिस ने आरोपी तुलसी राम राणा पिता वीर बहादुर राणा उम्र 36 वर्ष निवासी छुईपाली के कब्जे से एक पांच लीटर वाली प्लास्टिक सफेद रंग की जरकीन में भरी 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्त किया.




अन्य सम्बंधित खबरें