बसना : प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संघ पदाधिकारीयों का सम्मान
रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय समिति में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी प्रदेशस्तरीय संघ के गठन होने के बाद स्वागत समारोह, संभाग स्तरीय गठन एवं संघ की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र नाग, संरक्षक राकेश सेंद्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव की उपस्थिति में संभागीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें बस्तर संभाग से अध्यक्ष कमल गोंड ,उपाध्यक्ष दिशा नागवंशी रायपुर संभाग से अध्यक्ष विभव वर्मा ,उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा बिलासपुर संभाग से अध्यक्ष दीपक दिरहे, उपाध्यक्ष सर्वेश पटेल ,दुर्ग संभाग से अध्यक्ष दीपेश सिन्हा,उपाध्यक्ष यशस्वी चंद्राकर ,सरगुजा संभाग से शहदाब अहमद, उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय बने जिसे प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र नाग ने बधाई देते हुए कहा कि जिले का गठन जनवरी महीने के अंदर में करना है। संघ को मजबूत बनाने को कहा और संघ के अध्यक्ष रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा तथा संघ के जो भी विषय होगा उसके लिए आप सभी के सहयोग से लड़ाई लडूंगा और संघ में सभी को जुड़ना है करके उन्होंने सभी को पूरे जिले को निवेदन किया। वही बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को 2800 ग्रेड पे का लाभ अप्रैल 2014 से प्रदान किया गया है जबकि ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को इसका लाभ नवम्बर 2020 से प्रदान किया गया है। ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को उक्त ग्रेडपे का लाभ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की भांति उसी देय तिथि से लाभ देने उद्यान विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के रिक्त पद पर पदोन्नति करने, उद्यान विकास अधिकारी के पदोन्नति हेतु प्रावधानित 90 प्रतिशत को 100 प्रतिशत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को लिये जान हेतु भर्ती नियम में संशोधन करने, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के 70 पद रिक्त है किन्तु पदोन्नति नियम में 5 वर्ष का सेवा अवधि अनिवार्य है। जिसपर पदोन्नति हेतु 2 साल शिथिल करने, प्रदेश के सभी विकासखण्ड के रोपणियों में उद्यान विकास अधिकारी का पद सृजित करने और संचालक कृषि के स्वीकृत पदसंरचना की भांति उद्यानिकी विभाग में भी पदसंरचना स्वीकृत किये जाने हेतु मुख्यमंत्री से भेंट कर संघ की समस्याओं का हल करने की अपील करने हेतु सहमति बनी। इस दौरान शिशिर ठाकुर ,सुनील साहू, राहुल सिंह ,हर्ष लता साहू ,अरविंद कुर्रे ,दीपक कुर्रे, ट्रिलेश साहू ,अनिल महिलाएंगे, अभिलाष शुक्ला, डॉक्टर तरुण केवट, रवि बघेल, मिथिलेश चंद्र, गुरुदत्त यदु ,विक्रम पटेल, टिकेश साहू ,लोकेश साहू ,छत्तीसगढ़ की सभी जिले के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की उपस्थिति रही।