news-details

महासमुंद : एम्बुलेंस ड्रायवर गया मरीज छोड़ने गया बिहार, सुने मकान से अज्ञात व्यक्ति ने की चोरी.

महासमुंद थाने क्षेत्र में एक सुने मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी कर ली गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार शेख ताहिर पिता शेख कैसर उम्र 26 वर्ष, वार्ड नं 24 कुम्हारपारा निवासी सोहम अस्ताल में एम्बुलेंश ड्रायवर है, जो 31 जनवरी 2025 को सोहम हॉस्पटिल के एम्बुलेंस से पेसेंट छोडने भागलपुर बिहार गया था, और पेसेंट छोडकर बिहार से वापस 3 फरवरी 2025 को प्रात करीब 09.00 बजे महासमुंद अपने घर आया देखा तो वहां, घर का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, और अंदर जाकर देखा तो कमरा का दरवाजा भी टुटा हुआ था, जहाँ कमरे के अंदर लोहे का आलमारी टुटा हुआ था और कमरे में एक होम थियेटर, एक इंडेक्सन, एक इंडेन गैस खाली टंकी तथा आंगन के कुंआ के पास लगा टुल्लुपंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है आलमारी मे कोई किमती सामान नही था.

शेख ताहिर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर मे रखे सामान एक होम थियेटर युनीकिंग कंपनी का किमती लगभग 3000 रूपये, एक इंडेक्शन उषा कंपनी का कीमती 2800, एक इंडेन गैस की खाली टंकी किमती 2600 रूपये, एक टुल्लु पम्प पंनडुबी किमती लगभग 4000 रूयये कुल राशि 12400 रूपये का सामान चोरी कर ले गया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS दर्ज किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें