news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत गोपालपुर में निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन

संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पिथौरा जिला महासमुंद के ग्राम पंचायत गोपालपुर में 08 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन *भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया जो की ग्राम गोपालपुर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ |

शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. खगेश साहू , डॉ. देवेंद्र कुमार नायक , डॉ.शिवशंकर मांझी, डॉ. साधना सिंह , डॉ. योगेश्वर , आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ,फार्मासिस्ट राधेश्याम ठाकुर ,नरेश कुमार धुव , हीरालाल ध्रुव , अशोक कुमार साहू , औषद्यालय सेवक , अंशकालीन स्वच्छक छोटे लाल प्रधान , ओम प्रकाश ध्रुव , का विशेष सहयोग रहा। उक्त शिविर में कुल 382 रोगी लाभान्वित हुए जिसमे 135 रोगियों की ब्लड प्रेशर जांच एवं 82 रोगियों की मधुमेह जांच की गई , शिविर में अधिकांश वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, के रोगियों का निःशुल्क रोगानुसार चिकित्सा कर निःशुल्क औषधि वितरण एवम् आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।


शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनो को संक्रामक रोगों से बचाव के बारे मे तथा आगामी बंसत ऋतु के अनुसार दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी गई और पॉम्पलेट वितरण किया गया । स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे वासा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन , अदरक आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई।



अन्य सम्बंधित खबरें