news-details

तुमगांव : जानें नगरीय निकाय चुनाव में किसकी हुई जीत।

नगरीय निकाय में मतदान के पश्चात आज सुबह 9 बजे मतों के गणना प्रारंभ की गई। जिसमे, नगर पंचायत तुमगांव का अध्यक्ष का पद निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू ने जीता।

जीते हुए पार्षदों की सूची।

अध्यक्ष बलराम कांत साहू (निर्दलीय)
01 वार्ड चोवाराम टांडेकर निर्दलीय
02 गौतम सिन्हा कांग्रेस
03 गौरी साहू कांग्रेस
04 लता यादव काग्रेस
05 शिव यादव कांग्रेस
06 राकेश धीवर बीजेपी
07 धनेश्वरी साहू बीजेपी
08 भारती शुभम टंडन बीजेपी
09 भुनेश्वर साहू बीजेपी
10. फत्ते निर्मलकर बीजेपी
11. रामशरण निर्मलकर निर्दलीय
12. रोहित साहू निर्दलीय
13. सावित्री उत्तम निर्मलकर निर्दलीय
14. शत्रुघ्न निषाद निर्दलीय
15. दुकालू ध्रुव बीजेपी



अन्य सम्बंधित खबरें