news-details

CG : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बहू के खिलाफ हुए सास ससुर , ग्रामवासियों से की वोट ना देने की अपील

सक्ती। छत्तीसगढ़ में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीच में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां, बाप ने अपने ही बहु को सरपंच चुनाव में वोट नहीं देने की ग्रामवासियों से अपील कर रहे हैं। पूरा मामला सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करौवाडीह का हैं।


दरसल, ग्राम पंचायत करौवाडीह के परसराम मनहर ने बताया कि उसका 4 बेटा है, जिसका बड़े बेटा दादूराम मनहर ने आज से लगभग 15 साल पहले मेरा पैतृक जमीन को धोखाधड़ी कर अपने नाम पर कर लिया है। जिसका उसके द्वारा 50 रूपये के स्टॉप पेपर पर वापस कर दूंगा कहकर लिखित में दिया गया है। परसराम मनहर ने बताया,,,की मेरे बहु कविता मनहर ग्राम पंचायत करौवाडीह से चश्मा छाप पर सरपंच प्रत्याशी है, जिसको ग्रामीणों को बोट नही देना है कहकर रोते हुए कहते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पीड़ित क्या कुछ कहते हैं सुनते हैं उन्ही के जुबानी




अन्य सम्बंधित खबरें