news-details

महासमुंद : सब्जी व्यापारी की सब्जी फेककर चार लोगों ने की पिटाई

महासमुंद थाना अंतर्गत बरबसपुर रोड किनारे बिरकोनी में अपने सब्जी का पसरा लगाकर व्यापार कर रहे व्यक्ति की सब्जी फेककर तीन लोगों ने पिटाई की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकोनी निवसी भेखलाल साहू सब्जी का धंधा करता है, जो 14 फरवरी 2025  को बरबसपुर रोड किनारे बिरकोनी में अपना सब्जी का पसरा लगाया था, जहाँ शाम करीब 6:30 बजे ग्राम बिरकोनी का गांव अजय साहू,  आनंद साहू,  तुलसी साहू, बुधयारिन साहू भेखलाल के पास आया और तू यहां पर मेरे पिताजी जी की जगह पर सब्जी का पसरा क्यों लगाया है कहकर सब्जी को फेंकने लगा, जिसे भेखलाल द्वारा मना करने पर उसे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्काट से मारपीट किया एवं अजय साहू पास में रखे डंडे से मारपीट किया.

मारपीट करता देख भेखलाल के पिताजी हन्नू राम साहू बीच बचाव करने आये तो उसे भी अजय साहू, आनंद साहू, बुधयारिन साहू द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. मारपीट करने से दोनों को चोंट लगा है. घटना को कांशी साहू एवं राजू देवांगन देखें सुने हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें